Child Safety: आपका बच्चा भी देखता है मोबाइल, तो ऑन कर दें ये सेटिंग, फिर कभी नहीं दिखेगा गलत कंटेंट

Child Safety: आपका बच्चा भी देखता है मोबाइल, तो ऑन कर दें ये सेटिंग, फिर कभी नहीं दिखेगा गलत कंटेंट

आजकल बच्चों का जुड़ाव मोबाइल फोन से बढ़ता जा रहा है। पढ़ाई से लेकर मनोरंजन तक मोबाइल फोन बच्चों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन बच्चों को मोबाइल फोन देते समय माता-पिता की चिंता बढ़ जाती है। उन्हें डर रहता है कि बच्चे कहीं गलत कंटेंट न देख लें या कुछ गलत न कर दें।

Child Safety: आपका बच्चा भी देखता है मोबाइल, तो ऑन कर दें ये सेटिंग, फिर कभी नहीं दिखेगा गलत कंटेंट

परंतु अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है। आज हम कुछ ऐसे ही आसान सेटिंग्स के बारे बताएंगे जिन्हे चालू करके आप अपने बच्चों को अवांछित सामग्री देखने से रोक सकते हैं।

1. Adult Content (अवयस्क सामग्री) से बचाव

Google Play Store: इस तरह की अवांछित अवयस्क सामग्री को ब्लॉक करने के लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर Parental Controls विकल्प पर जाएं। यहां आप Content Restriction के तहत Movies, TV shows, Books & Apps में जाकर Mature Content को Block कर दें।

YouTube: यूट्यूब में एडल्ट कंटेंट को ब्लॉक करने के लिए Settings में जाकर Restricted Mode को On कर दीजिए, अवांछित सामग्री भी दिखेगी।

Browser: आप अपने फोन में इस्तेमाल किए जाने वाले ब्राउज़र में भी Parental Controls या ‘Safe Search को चालू कर सकते हैं।

2. Apps और Games पर भी नजर रखें

Google Play Store: गूगल प्ले स्टोर में Parental Controls मेनू के App Permissions विकल्प में जाकर आप ऐप्स और गेम्स डाउनलोड को भी कंट्रोल कर सकते हैं कि आपका बच्चा कौन से ऐप्स डाउनलोड कर सकता है और कौन सा नही।

Screen Time: आप Screen Time के तहत App Limits और Bedtime सेट कर सकते हैं।

3. बच्चों की Location Tracking ऑन रखें

आप अपने बच्चे के फोन में Location Tracking ऑप्शन को चालू कर वर्तमान लोकेशन को बहुत ही आसानी से Track कर सकते है।

4. Social Media से भी बचाएं

आप बच्चे को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की अनुमति देने से पहले सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिए Parental Controls को जरूर On कर दें।

5. बच्चों से बातचीत जरूर करें

बच्चों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के नियमों और सुरक्षा के बारे में बताएं।

बच्चों से खुलकर बातचीत करें और उन्हें बताएं कि वे आपसे किसी भी तरह की गलत जानकारी या कंटेंट के बारे में बात कर सकते हैं।

ध्यान रखने योग्य बातें:

  • बच्चों के लिए अलग से Child Account बनाएं।
  • बच्चों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय हमेशा पास में रहें।
  • बच्चों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय अकेला न छोड़ें।

इन सेटिंग्स को करके आप बच्चों को मोबाइल फोन देते समय सुरक्षित रख सकते हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप बच्चों से खुलकर बातचीत करें और उन्हें मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के नियमों और सुरक्षा के बारे में बताएं।

कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें:

  • बच्चों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय अनुशासन सिखाएं।
  • बच्चों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय समय सीमा का पालन करना सिखाएं।
  • बच्चों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय अपनी निजता का ख्याल रखना सिखाएं।
  • बच्चों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय साइबर क्राइम के बारे में सिखाएं।

यह भी ध्यान रखें कि मोबाइल फोन बच्चों के लिए शिक्षा और मनोरंजन का एक अच्छा साधन भी हो सकता है। इसलिए बच्चों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोकने की बजाय उन्हें इसका सही इस्तेमाल करना सिखाएं।


Next Post Previous Post