DA Update: केंद्र सरकार का चुनावी तोहफा, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान

DA Update: केंद्र सरकार का चुनावी तोहफा, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान

चुनाव को देखते हुए और महिला दिवस से पहले सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दे दी है। अब पीएम उज्ज्वला योजना सब्सिडी के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी दी जाएगी।

DA Update: केंद्र सरकार का चुनावी तोहफा, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है। अब एक बार फिर मोदी सरकार ने अगले एक साल के लिए उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी 300 रुपये बढ़ा दी है। महिलाओं को उज्ज्वला योजना पर सब्सिडी का लाभ 31 मार्च 2025 तक मिलेगा।

केंद्र सरकार के फैसले से सरकारी खजाने पर 12 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार बढ़ जाएगा। वहीं पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 300 रुपये की मिलने वाली सब्सिडी की आखिरी तारीख को 31 मार्च 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है।

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है। जोकि 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। इस घोषणा के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दी जाएगी। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी, जिससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे पहले सातवें वेतन आयोग के तहत 1 जुलाई 2023 को भी 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। जो 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो गया था।

Next Post Previous Post