परीक्षा केंद्र के परिसर में फोन का उपयोग करते पकड़े जाने पर दर्ज होगी FIR

परीक्षा केंद्र के परिसर में फोन का उपयोग करते पकड़े जाने पर दर्ज होगी FIR 

लखनऊ. आगरा में गुरुवार को बोर्ड परीक्षा का गणित और जीव विज्ञान का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार ने परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन को लेकर सख्त कदम उठाया है। सरकार ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने की इजाजत किसी भी कीमत पर नहीं दी जाए। डीआईओएस और केंद्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षकों और परीक्षा कार्य में लगे अन्य कर्मियों के मोबाइल फोन प्रवेश द्वार पर या उसके पास रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

परीक्षा केंद्र के परिसर में फोन का उपयोग करते पकड़े जाने पर दर्ज होगी FIR

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर तैनात केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन नहीं ले जायेगा। यदि कोई कर्मचारी परीक्षा केंद्र पर अपना मोबाइल लेकर जाता है तो स्टेटिक मजिस्ट्रेट उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर उसे परीक्षा कार्य से डिबार कर दें. उन्होंने बताया कि कमांड एंड कंट्रोल रूम की निगरानी के दौरान सूचना मिली है कि सरकार के निर्देश के बावजूद परीक्षा केंद्रों और स्ट्रांग रूम में तैनात कुछ कर्मचारी परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Next Post Previous Post