JEECUP 2024 : राज्य में 16 मार्च से होने वाली पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा स्थगित, अब 10 मई तक होंगे आवेदन।

JEECUP 2024 : राज्य में 16 मार्च से होने वाली पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा स्थगित, अब 10 मई तक होंगे आवेदन।

JEECUP 2024 : राज्य में 16 मार्च से होने वाली पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा स्थगित, अब 10 मई तक होंगे आवेदन।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में अलग अलग  डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 16 मार्च से होने वाली प्रवेश परीक्षा को आगामी लोकसभा चुनने के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। अब 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन लेने का फैसला किया है। इसके बाद ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन मई-जून में किया जाएगा।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक (JEECUP 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया सरकार ने जनवरी में ही शुरू कर दी थी। अब तक तीन लाख से अधिक सीटों के लिए 2.60 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। लेकिन सोमवार को सरकार ने 16 मार्च से प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया। सीटों के सापेक्ष कम आवेदन भी इसकी एक वजह मानी जा रही है।

तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एम देवराज ने बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जल्द ही लोकसभा चुनाव भी प्रस्तावित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। अभ्यर्थी 10 मई तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा की तारीख बाद में अलग से जारी की जाएगी।

Next Post Previous Post