मतदान केन्द्र कार्मिक पोलिंग पार्टियों को मच्छरों से बचाने के लिए बिन्डो / रोशनदान आदि पर जाली लगवाने के संबंध में।

आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान केन्द्र कार्मिक पोलिंग पार्टियों को मच्छरों से बचाने के लिए बिन्डो / रोशनदान आदि पर जाली लगवाने हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप पूर्ण जिम्मेदारी से जिन कमरों में कार्मिक पोलिंग पार्टी मतदान दिवस से पूर्व ठहरनी है उन कमरों में मच्छरों से बचाने के लिए बिन्डो / रोशनदान आदि पर तत्काल जाली लगवाना सुनिश्चित करते हुए तीन दिन के अन्दर उक्त के संबंध में अधोहस्ताक्षरी को प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करें। उक्त कार्य समयावधि के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

(एन० राम)
उप जिलाधिकारी ऑवला / सहायक रिटर्निंग आफीसर, 126 - ऑवला | सम्मिलित 24 - लोकसभा, ऑवला ।

प्रतिलिपि - तहसीलदार ऑवला को इस निर्देश के साथ कि सम्बन्धित लेखपालों से अनुश्रवण कराकर उक्त कार्य पूर्ण का प्रमाण-पत्र तीन दिन के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सहायक रिटर्निंग आफीसर, 126 - ऑवला । सम्मिलित 24 - लोकसभा, ऑवला ।
मतदान केन्द्र कार्मिक पोलिंग पार्टियों को मच्छरों से बचाने के लिए बिन्डो / रोशनदान आदि पर जाली लगवाने के संबंध में।


Next Post Previous Post