राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित, कुल 14,896 बच्चे परीक्षा में सफल।

प्रयागराज. राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना का परिणाम घोषित हो गया है। इस परीक्षा में 14,896 बच्चे सफल हुए हैं. सफल बच्चों को 9वीं से 12वीं तक हर महीने 1,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित, कुल 14,896 बच्चे परीक्षा में सफल।

यह रिजल्ट गुरुवार दोपहर से वेबसाइट पर देखा जा सकता है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति शुरू की गई थी। इसके लिए 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले प्रदेशभर के 1,88,227 बच्चों ने आवेदन किया था। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2023 से शुरू हुई। 28 सितंबर तक आवेदन लिए गए। परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा में 1,57,622 बच्चे शामिल हुए थे। अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल चतुर्वेदी ने रिजल्ट जारी किया है. इसमें 14,896 बच्चे सफल हुए। यह छात्रवृत्ति 15,143 बच्चों को दी जानी थी, लेकिन 247 सीटें खाली रह गई हैं।

👉 रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

http://entdata.co.in/

Next Post Previous Post