25 अप्रैल से बदल जाएगा परिषदीय स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय, अब स्कूल सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक चलेंगे।

प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय बदल दिया गया है। बदले हुए समय के मुताबिक अब सभी परिषदीय स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।

फिलहाल अभी तक परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक था। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक और अभिभावक स्कूल समय में बदलाव की मांग कर रहे थे। जिसके वजह से कुछ जिलों में बीएसए ने अपने स्तर पर इसमें बदलाव भी किया था। लेकिन इसे अब रद्द कर दिया गया। दोपहर में स्कूल का समय एक घंटा कम करने से बच्चों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी।

25 अप्रैल से बदल जाएगा परिषदीय स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय, अब स्कूल सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक चलेंगे।


Next Post Previous Post