30 अप्रैल तक भीषण लू चलने की संभावना, मौसम विभाग ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने की दी सलाह

नई दिल्ली। इस समय देश का ज्यादातर हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में दो से पांच दिनों के लिए हीट वेव की चेतावनी जारी की है। उधर, पंजाब में शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। हिमाचल प्रदेश के लाहौर-रोहतांग में बर्फबारी और शिमला-मंडी में ओलावृष्टि से सेब और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने कहा कि यूपी और बिहार के अलावा झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, गोवा, केरल और आंतरिक कर्नाटक में 30 अप्रैल तक लू जारी रहने की संभावना है। 

Heat Wave till 30 April

मौसम विभाग ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन (40 डिग्री सेल्सियस) रहा।


Next Post Previous Post