विद्यालय से इतर कार्यों में लगे कार्यों से शिक्षकों का संबद्धीकरण समाप्त करने का आदेश, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने तीन दिन में मांगी रिपोर्ट।

विद्यालय से इतर कार्यों में लगे कार्यों से शिक्षकों का संबद्धीकरण समाप्त करने का आदेश, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने तीन दिन में मांगी रिपोर्ट।

लखनऊ. प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल के अलावा दूसरे कार्यालयों में अटैच किया जा रहा है। इस जानकारी पर स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय से अन्यत्र संबद्ध शिक्षकों की संबद्धता तत्काल समाप्त की जाये साथ ही उन्होंने यह जानकारी तीन दिन के भीतर मांगी है।

विद्यालय से इतर कार्यों में लगे कार्यों से शिक्षकों का संबद्धीकरण समाप्त करने का आदेश, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने तीन दिन में मांगी रिपोर्ट।

महानिदेशक ने कहा है कि इस संबंध में पहले भी निर्देश दिये गये थे। लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर शिक्षकों की संबद्धता समाप्त नहीं की गयी है। इसके अलावा जिन शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया है उनका विवरण भी निदेशालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई शिक्षक स्कूल से बाहर संबद्ध है तो उसकी संबद्धता समाप्त कर दी जाए। सभी बीएसए से प्रमाण पत्र लिया जाए कि जिले के सभी शिक्षक अपने मूल विद्यालय में ही कार्यरत हैं। वह किसी अन्य विद्यालय, कार्यालय या संस्थान आदि से संबद्ध नहीं है। साथ ही इसकी जानकारी निर्धारित प्रारूप में तीन दिन के भीतर उपलब्ध करायी जाये। आपको बता दें कि कुछ स्कूलों में शिक्षकों की संख्या कम होने के बावजूद उन्हें संबद्ध कर दिया गया है. इससे मूल विद्यालय में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। अब निदेशालय ने इस पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Post Previous Post