परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक स्कूल छोड़कर विभाग के अन्य कार्यों में नहीं लगेंगे : महानिदेशक

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक स्कूल छोड़कर विभाग के अन्य कार्यों में नहीं लगेंगे : महानिदेशक

महानिदेशक ने अनुस्मारक जारी करते हुए सख्त चेतावनी दी है कि विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अलावा किसी अन्य कार्य में नहीं लगाया जाए। महानिदेशक ने ये आदेश बेसिक शिक्षा, निबंधन, समग्र शिक्षा, एमडीएम, साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं मूल भाषा और राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज के निदेशक को जारी किए।

महानिदेशक ने कहा कि जानकारी मिली है कि निदेशालय एवं इसकी इकाइयों में इन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में या मॉड्यूल तैयार करने, पाठ्यक्रम संबंधी कार्य, प्रश्न पत्र तैयार करने एवं अन्य कार्यों में नियोजित किया जाता है, जिससे स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इससे जिस विद्यालय में शिक्षक तैनात है, इसका असर भी हो रहा है।

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक स्कूल छोड़कर विभाग के अन्य कार्यों में नहीं लगेंगे : महानिदेशक

ऐसे में शिक्षकों को किसी भी स्थिति में संबद्ध नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही कार्य की आवश्यकता के आधार पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत व्याख्याता, सहायक अध्यापक एवं निदेशालय में कार्यरत व्याख्याता एवं अनुदेशक के पद पर कार्यरत शैक्षणिक कार्मिकों से ही कार्य लिया जाये। महानिदेशक ने स्पष्ट किया कि यदि शिक्षकों के क्षेत्र अनुभव और इनपुट की आवश्यकता है, तो ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों से संपर्क करके आवश्यक समर्थन प्राप्त किया जा सकता है।


Next Post Previous Post