प्रभारी प्रधानाध्यापिका से मारपीट मामले में विद्यालय के अन्य सहायक अध्यापकों को देना होगा अपना स्पष्टीकरण, अन्यथा होगी कार्यवाही

मंगलवार  को भदोही जनपद के एक प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के साथ अभिभावकों संग बच्चों द्वारा हुई मारपीट एवं गाली-गलौज में बीएसए भदोही ने त्वरित कार्यवाई करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित करते हुए विद्यालय में कार्यरत अन्य सहायक अध्यापकों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। 

प्रभारी प्रधानाध्यापिका से मारपीट मामले में विद्यालय के अन्य  सहायक अध्यापकों को देना होगा अपना स्पष्टीकरण, अन्यथा होगी कार्यवाही

बीएसए द्वारा विद्यालय में कार्यरत अन्य अध्यापकों को निर्देश दिया गया कि विद्यालय में हुई घटना के संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी भदोही को तत्काल अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध करायें। बीएसए ने नोटिस जारी करते हुए इन अध्यापकों से पूछा है कि आप उस समय कहां थे, आपकी भूमिका क्या थी? आप स्कूल में उपस्थित थे या नहीं, यदि आप स्कूल में उपस्थित थे तो आपने क्या किया। स्पष्टीकरण समय से उपलब्ध न कराये जाने की स्थिति में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Next Post Previous Post