PFMS प्रणाली के अन्तर्गत भुगतान विषयक इलेक्ट्रिानिक पेमेंट एडवाइज (EPA) व्यवस्था लागू करने के सम्बंध में ।

PFMS प्रणाली के अन्तर्गत भुगतान विषयक इलेक्ट्रिानिक पेमेंट एडवाइज (EPA) व्यवस्था लागू करने के सम्बंध में।

महोदय,

उपरोक्त विषय के सम्बंध में आप अवगत ही है कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के अन्तर्गत एस०एन०ए० प्रणाली लागू है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एस०एन०ए० प्रणाली में भुगतान विषयक ई०पी०ए० व्यवस्था लागू की जानी है। प्रथम चरण में राज्य परियोजना कार्यालय समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के Zero Balance Account में भुगतान विषयक ई०पी०ए० की व्यवस्था लागू की जायेगी एवं चरणबद्ध रूप में इसे विद्यालयों तक लागू किया जायेगा।

इस सम्बंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि राज्य परियोजना कार्यालय, समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में ई०पी०ए० व्यवस्था लागू करने हेतु यथावश्यक Login Password उपलब्ध कराते हुए. ई०पी०ए० की व्यवस्था 15 दिवसों में एक्टीवेट करना सुनिश्चित करें।

भवदीया

(कंचन वर्मा) महानिदेशक, स्कूल शिक्षा

PFMS प्रणाली के अन्तर्गत भुगतान विषयक इलेक्ट्रिानिक पेमेंट एडवाइज (EPA) व्यवस्था लागू करने के सम्बंध में।


Next Post Previous Post