स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (TC) पर यू-डायस कोड एवं विद्यार्थियों का परमानेन्ट एजुकेशन नम्बर (PEN) अंकित कराने के सम्बन्ध में।

सूच्य है कि कक्षा -1 से कक्षा - 12 तक अध्ययरनत् ऐसे छात्र-छात्रा जिनका डेटा यू-डायस+ पोर्टल पर अंकित है, हेतु एक अद्वितीय परमानेन्ट एजुकेशन नम्बर (PEN) आवंटित कर दिया गया है। दूसरे विद्यालय में स्थानान्तरण होने पर नवीन डेटा एण्ट्री न कराकर परमानेन्ट एजुकेशन नम्बर (PEN) के आधार पर ही उक्त छात्र - छात्रा का डेटाबेस इम्पोर्ट किया जाता है। परमानेन्ट एजुकेशन नम्बर (PEN) न होने की स्थिति में छात्र - छात्रा का डेटा इम्पोर्ट करना सम्भव नहीं है ।

अतः आपसे अनुरोध है कि अपने अधीन संचालित समस्त प्रबन्धन एवं समस्त प्रकार विद्यालयों/ मदरसों के प्रधानाचार्यों / प्रभारी प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को स्थानान्तरण प्रमाण पत्र पर विद्यालय का यू-डायस कोड (UDISE Code) एवं छात्र/छात्रा का परमानेन्ट एजुकेशन नम्बर (PEN) अनिवार्यतः अंकित कराने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

भवदीय,
(अनिल कुमार वर्मा)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मीरजापुर

स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (TC) पर यू-डायस कोड एवं विद्यार्थियों का परमानेन्ट एजुकेशन नम्बर (PEN) अंकित कराने के सम्बन्ध में।



Next Post Previous Post