UPTET : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्राइमरी के अंकपत्र भेजे गए डायट, जल्द होगा वितरण

प्रयागराज: बीएड (B.ED) बनाम डी.एल.एड (D.L.ED) विवाद के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)-2021 की प्राइमरी मार्कशीट वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हाईकोर्ट द्वारा रोक हटाने के बाद उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने मार्कशीट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) को भेज दी हैं। प्राइमरी टीईटी में 4,43,558 अभ्यर्थी सफल हुए थे। कुछ जिलों में मार्कशीट नहीं पहुंची हैं। अभ्यर्थियों को जल्द ही मार्कशीट दे दी जाएंगी।

UPTET : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्राइमरी के अंकपत्र भेजे गए डायट, जल्द होगा वितरण

यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 8 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था। डीएलएड प्रशिक्षुओं की याचिका पर हाई कोर्ट ने प्राइमरी मार्कशीट के वितरण पर रोक लगा दी थी। अब हाईकोर्ट ने रोक हटा दी है।


Next Post Previous Post