ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को साप्ताहिक आयरन की गोली के वितरण हेतु निर्देश

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को साप्ताहिक आयरन की गोली के वितरण हेतु निर्देश

◾आयरन की गोली के वितरण हेतु निर्देश 

👉 क्या करें:

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान साप्ताहिक आयरन की गोली का सेवन जारी रखने हेतु अवकाश से पहले नोडल शिक्षक प्रत्येक विद्यार्थी को आठ आयरन की गोलियों का वितरण सुनिश्चित करें।

👉 याद रखेंः

  • गोलियों का वितरण एक्सपायरी तिथि पुष्टि करने के बाद ही करें।
  • अवकाश से पहले, छात्र-छात्राओं को या पीटीएम के दिन अभिभावकों को आयरन की गोलियों का वितरण करते हुए गोलियों के निरंतर सेवन से लाभ के बारें में जागरूक करें।
  • आयरन की गोलियों का उपभोग एवं कार्यक्रम की निगरानी विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सुनिश्चित की जाए।
  • उपलब्ध कराई गई गोलियों का विवरण विफ्स रजिस्टर एवं विफ्स कार्ड में अंकित करें, मासिक रिपोर्ट ब्लाक स्तरीय सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराएं।

👉 खान-पान की सलाहः

  • गर्मियों में, पर्याप्त मात्रा में पानी, घर पर बना नींबू पानी, छाछ आदि पिऐं। खाने में मौसमी फल और सब्जियाँ, खट्टे फल शामिल करने की सलाह दें।
  • उन्हें कार्बोनेटेड पेय पदार्थ, उच्च चीनी वाले पेय, चाय, काफी, तले हुए खाद्य पदार्थ से परहेज या कम से कम शामिल करने की सलाह दें।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को साप्ताहिक आयरन की गोली के वितरण हेतु निर्देश


Next Post Previous Post