आज शिक्षण कार्य उपरान्त बेसिक स्कूल ग्रीष्मावकाश तक के लिए हो जायेंगे बंद, छुट्टी से पहले रखें ध्यान

आज शिक्षण कार्य उपरान्त बेसिक स्कूल ग्रीष्मावकाश तक के लिए हो जायेंगे बंद, छुट्टी से पहले रखें ध्यान

आज शिक्षण कार्य उपरान्त बेसिक स्कूल ग्रीष्मावकाश तक के लिए हो जायेंगे बंद, छुट्टी से पहले रखें ध्यान


ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून

नोट - ग्रीष्मावकाश 20 मई से ही प्रारम्भ हो जाएगा अर्थात 20 मई से ही विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

✅ इस बार 18 मई को ही विद्यालय का अंतिम दिवस होगा क्योंकि 19 मई को रविवार की छुट्टी पड़ रही है।

✅ 16 जून रविवार 17 जून ईद उल जुहा का अवकाश होने के कारण 18 जून को ही परिषदीय विद्यालय खुलेगे।

विद्यालय बंद करने से पहले ध्यान रखें -:

  • बारिश के मौसम को देखते हुए, विद्यालयों की छतों की पूर्ण सफाई करवाई जाए।
  • कक्षाओं के दरवाजे बंद करते समय, पक्षियों या जानवरों को बाहर निकालकर ही कक्षाओं को बंद करें।
  • मध्याह्न भोजन हेतु प्रयुक्त खाद्यान्न का भंडारण सुरक्षित जगह करा दें।
  • रसोईघर में प्रयुक्त बर्तन और गैस चूल्हा तथा सिलिंडर को सुरक्षित तरीके से रखवा दें।
  • विद्यालय परिसर में लगे पेड़ पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को अवश्य दे दें।


Next Post Previous Post