मध्याह्न भोजन योजना के अन्तर्गत परिषदीय स्कूलों में कार्यरत रसोइयों के कर्तव्य | Duties of cooks in Basic schools.

मध्याह्न भोजन योजना के अन्तर्गत परिषदीय स्कूलों में कार्यरत रसोइयों के कर्तव्य | Duties of cooks in Basic schools.

Duties of cooks in Basic schools.

  1. रसोई घर, खाद्यान्न एवं सब्जी दाल आदि की समुचित सफाई रखें ।
  2. भोजन बनाने में साफ पानी का ही प्रयोग करें ।
  3. हैण्डपम्प के आस पास साफ सफाई रखें।
  4. खाना बनाने से पूर्व साबुन से हाथ धोना एवं नाखून छोटे रखें ।
  5. केवल एगमार्क मसालों एवं आयोडाइज्ड नमक का ही प्रयोग करें ।
  6. भोजन को सदैव ढककर पकायें एवं ढककर ही रखें ।
  7. रसोईघर से कीड़े मकोड़ों एवं छिपकली आदि को बाहर निकालकर ही भोजन बनायें ।
  8. रसोई सम्बन्धी उपकरणों की नियमित सफाई रखें ।
  9. रसोईघर में प्रयोग के उपरान्त ताला लगा दें।

Next Post Previous Post