RTE 2009 के तहत जूनियर बेसिक / सीनियर बेसिक स्कूलों में पद का निर्धारण देखें

RTE 2009 के तहत जूनियर बेसिक / सीनियर बेसिक स्कूलों में पद का निर्धारण देखें

आरटीई 2009 के तहत जूनियर बेसिक / सीनियर बेसिक स्कलों में पद का निर्धारण देखें

निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की व्यवस्था के अनुसार जूनियर बेसिक स्कूल और सीनियर बेसिक स्कूलों में छात्र शिक्षक अनुपात

✅ जूनियर बेसिक स्कूल

जूनियर बेसिक स्कूल (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) में 60 बच्चों पर कम से कम दो अध्यापक अनिवार्य रूप से तैनात होंगे। उसके बाद छात्र संख्या के अनुसार छात्र-शिक्षक अनुपात इस प्रकार होगा -
छात्र संख्या शिक्षक संख्या
01 से 60 तक 02 शिक्षक
61 से 90 तक 03 शिक्षक
91 से 120 तक 04 शिक्षक
121 से 150 तक 05 शिक्षक
151 से 200 तक 06 शिक्षक 
200 से अधिक होने पर 40 छात्र पर 1 शिक्षक

नोट* :- प्राथमिक स्तर पर 150 की संख्या होने पर एक प्रधानाध्यापक का पद अस्तित्व में रहेगा।

सीनियर बेसिक स्कूल

सीनियर बेसिक स्कूल (कक्षा 6 से 8 तक) में प्रत्येक स्कूल में कम से कम 3 अध्यापक विषय भाषा (हिंदी अँग्रेजी अथवा उर्दू) गणित-विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के होने चाहिए। उसके बाद की प्रति 35 बच्चे पर एक पद का निर्धारण होगा। विस्तार से ऐसे समझें --

(1) कम से कम प्रति कक्षा एक शिक्षक, इस प्रकार होगा कि निम्नलिखित प्रत्येक के लिए कम से कम एक शिक्षक हो-

    (i) विज्ञान और गणित:
    (ii) सामाजिक अध्ययनः
    (iii) भाषा।

(2) प्रत्येक पैंतीस बालकों के लिए कम से कम एक शिक्षक।
(3) जहां एक सौ से अधिक बालकों को प्रवेश दिया गया है वहां..

    (i) एक पूर्णकालिक प्रधान अध्यापकः
    (ii) निम्नलिखित के लिए अंशकालिक शिक्षक- 
         (अ) कला शिक्षा
         (आ) स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा
         (इ) कार्य शिक्षा

*Sir Ji Ki Paathshala 
Next Post Previous Post