28 से 29 जून, 2024 तक परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली सुझावात्मक गतिविधियां

28 से 29 जून, 2024 तक परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली सुझावात्मक गतिविधियां।

Sir Ji Ki Paathshala

1. स्वस्थ जीवन शैली अपनाना (28 जून 2024)

  • विद्यार्थियों को निकटस्थ प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाये तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी जाये।
  • विशिष्ट चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण कराया जाये ।
  • विद्यार्थियों को समूहों में विभाजित कर आस पास के ग्रामीण एवं पर्यटन स्थलों तथा उनसे सम्बन्धित ऐतिहासिक, भौगोलिक, रीति-रिवाज, परम्पराओं, हस्त शिल्प आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये।

2. दीर्घकालिक खाद्य प्रणाली अपनाना (29 जून 2024)

  • विद्यालय परिसर में किचन गार्डेन के विकास में विद्यार्थियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये। यदि विद्यालय के पास आवश्यक खाली जमीन नहीं है, तो पुरानी बाल्टियों, प्लास्टिक की बोतलों और मिट्टी के बर्तनों के उपयोग कर लतायुक्त पौधों को लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।
  • रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के स्थान पर विद्यालय में उपलब्ध उपयुक्त कचरों का प्रयोग कर कम्पोस्ट खाद एवं पर्यावरण अनुकूल कीटनाशकों के संबंध में जागरूक किया जाये।
  • मोटे अनाजों के उपयोग से स्वास्थ्य सम्बन्धित लाभों के बारे में बताया जाये ।
  • छात्रों को इन पहलों से मिली सीख को अपने घरों तक ले जाने और उन्हें दोहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाये।


Next Post Previous Post