TGT-PGT-2021 के रिक्त पदों पर काउंसिलिंग की मांग

TGT-PGT-2021 के रिक्त पदों पर काउंसिलिंग की मांग

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) एवं प्रवक्ता संवर्ग (PGT) भर्ती 2021 के रिक्त पदों पर द्वितीय काउंसलिंग कार्यक्रम की मांग की गई है। इस भर्ती की प्रतीक्षा सूची में चयनित लोगों ने यह मांग की है।

TGT-PGT-2021

शिक्षा निदेशालय ने इस भर्ती के रिक्त पदों को लेकर काउंसलिंग आयोजित की है। इसके बाद भी रिक्त रह गए पदों का ब्योरा शिक्षा निदेशालय ने मांगा है। बार-बार अनुरोध के बावजूद कुछ प्रभागों ने विवरण उपलब्ध नहीं कराया। प्रतीक्षा सूची में चयनित लोगों का कहना है कि पिछले 11 माह से काउंसलिंग लंबित है. काउंसलिंग की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने 24 जून को लखनऊ में प्रदर्शन किया था। अभ्यर्थियों ने निदेशक महेंद्र देव को इस संबंध में प्रमुख सचिव दीपक कुमार के सर्कुलर की भी जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने अपर निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी से मुलाकात की और हाईकोर्ट में लंबित टीजीटी हिंदी 2021 की याचिका को छोड़कर अन्य विषयों में रिक्त पदों को लेकर काउंसलिंग की मांग की।

Next Post Previous Post