UP Family ID: एक परिवार एक पहचान योजना, जानें सब कुछ क्योंकि जानना जरूरी है।

उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी पात्रता, लाभ

उत्तर प्रदेश के लोगों को खाने के सामान से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के हर परिवार के लिए एक विशिष्ट पहचान पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा One Family One ID योजना के तहत हर परिवार को एक विशिष्ट UP Family ID जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी से प्राप्त हुए डेटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों को चयनित किया जाएगा और उन्हें रोजगार के अवसर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा यूपी फैमिली आईडी कार्ड के जरिए राज्य में संचालित सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। यूपी फैमिली आईडी कार्ड परिवार के लिए राशन कार्ड के रूप में कार्य करेगी। आप यह आर्टिकल sirjikipaathshala.in पर पढ़ रहें हैं।

UP Family ID : One Family One ID

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा परिवार आईडी – एक परिवार एक पहचान बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। UP Family ID के तहत अब आसानी से राज्य के नागरिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से मुफ्त और सस्ता राशन भी प्राप्त किया जा सकता है। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है वह परिवार इस पोर्टल की मदद से अपनी आईडी बनवा सकते हैं। UP Family ID को खासतौर पर ऐसे परिवार के लिए शुरू किया गया है जो राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के पात्र नहीं है अर्थात जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है। वहीं जिन परिवारों के पास राशन कार्ड मौजूद है, उनके राशन कार्ड को Family ID माना जाएगा तथा लाभार्थी परिवार इस Family ID के जरिए राज्य में संचालित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

One Family One ID योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के बाद आवेदक को 12 अंकों की विशिष्ट परिवार आईडी प्राप्त होगी। जो उसके परिवार की एक पहचान होगी। जिसके माध्यम से सरकार द्वारा डेटाबेस तैयार कर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

UP Family ID : एक परिवार एक पहचान योजना के तहत मिलने वाले सुविधाएं -

  • इससे राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।
  • इस पहचान पत्र के बनने से छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा।
  • किसानों को कृषि उपकरण और बीज पर सब्सिडी हेतु अनुदान की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
  • इस आईडी के माध्यम से युवाओं को रोजगार योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • श्रमिकों को जन-कल्याण योजनाओं में सहायता अनुदान की सुविधा मिलेगी।
  • यूपी फैमिली आईडी के माध्यम से कौशल विकास की विभिन्न स्कीम का लाभ लिया जा सकेगा।
  • यूपी फैमिली आईडी से उत्तर प्रदेश के नागरिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र तथा बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र सरलता से बनवा सकेंगे।

UP Family ID के लिए पात्रता की शर्तें :-

  • यूपी फैमिली आईडी के लिए आवेदक का यूपी का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • उत्तर प्रदेश के सभी कैटेगरी के नागरिक इस आईडी का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।
  • परिवार के प्रत्येक सदस्य जिसकी उम्र 18 वर्ष हैं, वह यूपी फैमिली आईडी के पंजीकरण हेतु पात्र होगा।
  • राज्य के जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड नहीं है या राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं है, तो वह यूपी फैमिली आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

UP Family ID हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP Family ID के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Family ID - 'One Family One ID' की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • अब होम पेज पर आपको पंजीकरण Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इतना करने के बाद अब आप Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। प्राप्त OTP को बॉक्स में दर्ज करें।
  • अब आप कैप्चा कोड दर्ज कर Submit के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप  UP Family ID कार्ड के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

UP Family ID  एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आवेदक को UP Family ID 'एक परिवार एक पहचान' की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको नीचे की ओर 'Track Application Status' के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर अपना पंजीकरण संख्या दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अद्यतन स्थिति दिखाएं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपने एप्लीकेशन की वर्तमान स्थिति की जांच कर सकते हैं।
Next Post Previous Post