भीषण गर्मी व उमस के दृष्टिगत परिषदीय विद्यालयों में समय-परिवर्तन किए जाने के संबंध में ज्ञापन।

भीषण गर्मी व उमस के दृष्टिगत परिषदीय विद्यालयों में समय-परिवर्तन किए जाने के संबंध में ज्ञापन।

उपरोक्त विषयक के संदर्भ में अवगत कराना है कि इस समय भीषण गर्मी व उमस से जनजीवन अत्यधिक प्रभावित है। वर्तमान में परिषदीय विद्यालय के खोलने और बन्द करने की समय अवधि प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है, भीषण गर्मी और अत्यधिक उमस के प्रकोप के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों एवं दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अधिकांश विद्यालयों में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था भी नहीं है, जिस कारण अनेक जनपदों में अधिकांश बच्चे एवं शिक्षक भीषण गर्मी और उमस से लगातार बीमार हो रहे हैं।

अस्तु महोदय उoप्रo महिला शिक्षक संघ आपसे अनुरोध करता है कि प्रदेश भर में पड़ रहे भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों का समय प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित करने हेतु आदेशित करने की कृपा करें।

सादर प्रेषित ।

भवदीय,

(सुलोचना मौर्य)

प्रदेश अध्यक्ष उoप्रo महिला शिक्षक संघ

School Time Change


Next Post Previous Post