परिषदीय शिक्षकों का जिले के अंदर स्थानांतरण/समायोजन का नवीन आदेश जारी, देखें नई समय सारणी

परिषदीय शिक्षकों का जिले के अंदर स्थानांतरण/समायोजन का नवीन आदेश जारी, देखें नई समय सारणी

शैक्षिक सत्र 2024-25 में उoप्रo बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्त जनपदीय स्थानान्तरण /समायोजन की कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है।


परिषद के पत्र दिनांक 28.06.2024 के क्रम में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा इस हेतु विकसित साफ्टवेयर/पोर्टल के माध्यम से कार्यवाही करते हुए वेकेंसी मैट्रिक्स एवं आवश्यकता से अधिक शिक्षकों की सूची बेबसाइट पर प्रदर्शित की जायेगी ।

शासनादेश दिनांक 26.06.2024 के प्रस्तर-17 में निहित प्राविधानानुसार अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण/समायोजन की समस्त कार्यवाही निम्न समय सारिणी के अनुसार की जायेगी :-

1. अधिक अध्यापक संख्या वाले विद्यालयों एवं अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालयों का चिन्हांकन तथा अधिक अध्यापक संख्या वाले चिन्हित विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिका को उनकी जनपद में सेवावधि के आधार पर क्रमानुसार (कनिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिका) चिन्हित किया जाना तथा अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षिका की आवश्यकता की गणना दिनांक 01.08.2024 (अपरान्ह से) से किया जाएगा।

2. आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची तथा सरप्लस शिक्षकों की सूची सम्बन्धित शिक्षकों को दिनांक 02.08.2024 से 04.08.2024 तक प्रदर्शित किया जायेगा ।

3. शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा आपत्ति प्रस्तुत किया जाना एवं समिति के माध्यम से आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 03.08.2024 से 05.08.2024 तक किया जायेगा।

4. आवश्यकता से अधिक अध्यापक वाले विद्यालयों में चिन्हित अध्यापकों से स्वेच्छा से अधिकतम 25 आवश्यकता वाले विद्यालयों का विकल्प दिनांक 07.08.2024 तक ऑनलाइन प्राप्त किया जायेगा।


Next Post Previous Post