प्रदेश की योगी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया, जानें किसे क्‍या-क्‍या मिला?

प्रदेश की योगी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया, जानें किसे क्‍या-क्‍या मिला?

Supplimentry Budget

  • बजट- 12909 करोड़ 93 लाख रुपये
  • राजस्व लेखा व्यय – 4 हजार 227.94 करोड़ रुपये
  • पूंजी लेखा व्यय – 7,981.99 करोड़ रुपये
  • प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का 1.66% है.
  • औद्योगिक विकास – ₹7500.18 करोड़
  • ऊर्जा विभाग – ₹2000 करोड़
  • परिवहन विभाग – ₹1000 करोड़
  • नगर विकास विभाग(अमृत योजना सहायतार्थ)- ₹600 करोड़
  • उप्र कौशल विकास -₹200 करोड़
  • ग्रामीण स्टेडियम ओपन जिम के लिए- ₹100 करोड़
  • माध्यमिक शिक्षा विभाग (284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब के लिए) 28.40 करोड़ रुपये, 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ICT लैब हेतु ₹66.82 करोड़
  • संस्कृति विभाग- ₹74.90 करोड़
  • अटल आवासीय विद्यालय स्थापना हेतु – 53.15 करोड़ व ₹2.79 करोड़
  • रोजगार मिशन -₹49.80 करोड़
  • विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर नवीनीकरण हेतु -₹3.25 करोड़

रसोईयों को सपा सरकार में सिर्फ 500 रूपये का मानदेय मिलता था। वहीं, इस बार सीएम योगी ने कहा कि रसोईयों को सपा सरकार में सिर्फ 500 रूपये का मानदेय मिलता था. 2022 में हमारी सरकार ने रसोईयों का मानदेय बढाकर 2 हजार किया। रसोईयों ने कोरोना काल में बेहतर कार्य कर शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया। आंगनबाड़ी-रसोईयों की अतिरिक्त आमदनी की भी व्यवस्था की। हर ग्राम सभाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया। सुल्तानपुर की बीसी सखी ने 16 लाख से अधिक का कमीशन कमाया। सरकार आने वाले दिनों में बेहतरीन कार्य करने वालों को बेहतरीन पैकेज दिलाने का काम करेगी।

Next Post Previous Post