अभिभावक संपर्क के दौरान बच्चों को स्कूल के लिए बुलाने गए शिक्षकों पर हमला

अभिभावक संपर्क के दौरान बच्चों को स्कूल के लिए बुलाने गए शिक्षकों पर हमला

सुलतानपुर : परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश से गांवों में घर-घर जाकर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने का अभियान कहीं-कहीं परिषदीय शिक्षकों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। शनिवार को चांदा थानाक्षेत्र के मूसेपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गांव में अभिभावकों से संपर्क कर रहे थे। तभी कुछ लोग नाराज हो गए। बोले, रोज- रोज लिखापढ़ी करते हो। सरकारी लाभ कभी मिला नहीं। बात आगे बढ़ी, शिक्षक विद्यालय लौट आए। तभी नाराज लोगों ने स्कूल में घुसकर गुरुजनों पर हमला बोल दिया। फावड़ा लगने से एक अध्यापक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

Next Post Previous Post