यूपी में सात साल में आरक्षित वर्ग को 60 फीसदी नौकरियां दीं - मुख्यमंत्री

यूपी में सात साल में आरक्षित वर्ग को 60 फीसदी नौकरियां दीं - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंच से विपक्ष को ललकारा। खासतौर से सपा उनके निशाने पर रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालिया लोकसभा चुनाव में ओबीसी को गुमराह किया गया। सपा उन्हें लड़वा रही है।


मुख्यमंत्री ने मोर्चा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जनता के बीच जाकर दुष्प्रचार करने वालों की हकीकत बताएं। समाज के लोगों को बताएं कि चार बार की सरकार में सपा ने कितने एससी-ओबीसी को नौकरी दी और सात साल में भाजपा सरकार ने कितनी दीं। हमने सात साल में 6.5 लाख नौकरियां दीं, इसमें से 60 फीसदी नौकरियां ओबीसी और दलित समाज के लोगों को दी गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई समाज अपने स्व का बोध खोता है तो पहचान का संकट खड़ा होता है। ऐसा ही षडयंत्र पिछड़े समाज के साथ कुछ राजनैतिक दल कर रहे हैं।
Next Post Previous Post