78वाँ स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया।

78वाँ स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया।

भदोही: भदोही जनपद के विकास क्षेत्र अभोली मे स्थित कम्पोजिट विद्यालय गौरा तथा प्राथमिक विद्यालय गौरा द्वितीय में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह 08:00 बजे ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जहां कंपोजिट विद्यालय गौरा में ध्वजारोहण प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती बालादेवी मौर्या ने किया वहीं प्राथमिक विद्यालय गौरा द्वितीय में प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई अध्यक्ष श्री भूपेंद्र कुमार यादव  और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया। 

इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय गौरा के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों की उपस्थिति और मार्गदर्शन मे सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अपनी मन मोहक प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। उपस्थित सभी शिक्षकों एवं अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सत्य प्रकाश, अमर बहादुर पटेल, सुनिल कुमार प्रजापति, राजीव कुमार, अमलन सिंह मौर्य, ज्वाला प्रसाद यादव, राधिका पाण्डेय, रीतू देवी तथा भैरवानन्द यादव आदि उपस्थित रहे। वहीं प्राथमिक विद्यालय गौरा द्वितीय मे प्रधानाध्यापक / अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अभोली श्री भूपेंद्र कुमार यादव, शावेन्द्र सिंह, अजय कुमार पांडेय, चंद्रभूषण पांडेय एवं राजेंद्र कुमार यादव आदि शिक्षकों ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया।

Independence Day Sir Ji Ki Paathshala








Next Post Previous Post