दीन दयाल स्‍पर्श छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के सम्‍बन्‍ध में। Deendayal Sparsh Yojna

दीन दयाल स्‍पर्श छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के सम्‍बन्‍ध में । Deendayal Sparsh Yojna 

Deendayal Sparsh Yojna

विषयः दीन दयाल स्पर्श योजना 2024-25 के संबंध में I 
कृपया सहायक निदेशक (फिलेटली), कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, यूपी सर्किल, लखनऊ के पत्रांक- PHIL/DDSY/01 - 01 / 2024-25 दिनांक 07.08.2024 (प्रति संलग्न) का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा दीन दयाल स्पर्श योजना 2024-25 के संबंध में अवगत कराया गया है कि इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष भारतीय डाक विभाग, सेना डाक सेवा सहित डाक विभाग के 23 डाक सर्किल में माध्यम से देश के सभी राज्यों में कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को एक वर्ष के लिए रू० 500 प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान करती है । प्रत्येक कक्षा के 10 मेधावी छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन और डाक विभाग द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी परीक्षा और डाक टिकट संग्रह परियोजना के परिणामों के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
उक्त के संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि प्रदेश के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त तथा अशासकीय सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उपरोक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्र - छात्राओं को प्रतिभाग कराने का कष्ट करें। प्रतियोगिता से संबंधित योजना का विवरण ( हिंदी व अंग्रेजी भाषा में) एवं आवेदन फार्म की प्रति संलग्न है ।

आदेश और दिशा निर्देश हेतु यहां क्लिक करें

Next Post Previous Post