वर्ष 2023 के लिये राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु दिशा-निर्देश / समय सारिणी के सम्बन्ध में।

वर्ष 2023 के लिये राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु दिशा-निर्देश / समय सारिणी के सम्बन्ध में।

राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2023 हेतु उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों / अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में कार्यरत अध्यापक / अध्यापिकाओं के चयन हेतु दिशा निर्देश एवं समय सारिणी के सम्बन्ध में अवगत कराया गया था। राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2023 में चयन हेतु 'प्रेरणा' वेब पोर्टल (www.prernaup.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने हेतु अन्तिम तिथि 18 जुलाई 2024 निर्धारित थी। पुनरीक्षित नियमावली में दिये गये निर्देशों के अनुसार शिक्षकों के चरित्र, विशिष्ट शैक्षिक उपलब्धियों, नियमित उपस्थिति, उनके द्वारा किये गये नवाचार, स्थानीय क्षेत्र में उनकी सामान्य छवि, सामाजिक सहभागिता, शिक्षकों की उत्कृष्ट सेवाओं तथा उनके विरूद्ध कोई प्रशासनिक / विधिक / आपराधिक / सतर्कता की जाँच अथवा कार्यवाही लम्बित न होने के आधार पर आख्या / प्रमाण-पत्र जिलाधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा राज्य चयन समिति को पोर्टल के माध्यम से आवेदन पत्र सहित अग्रसारित करने की विलम्बतम् तिथि 30 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गयी थी ।

उक्त के सम्बन्ध में राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 हेतु दिनांक 29 जुलाई, 2024 द्वारा पुनरीक्षित नियमावली में दिये गये निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्रों का सत्यापन कराते हुए सत्यापन आख्या जिलाधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर, पोर्टल पर अपलोड करते हुए आवेदन पत्रों को राज्य स्तरीय चयन समिति को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि में वृद्धि करते हुए दिनांक 30 जुलाई 2024 निर्धारित की गयी, परन्तु अद्यतन जनपदों द्वारा आवेदन पत्रों की सत्यापन आख्या जिलाधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर राज्य स्तरीय चयन समिति को अग्रसारित नही हुए है।

अतः राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 हेतु शिक्षकों के आवेदन पत्रों को आनॅलाइन 'प्रेरणा' वेब पोर्टल के माध्यम से आपको अग्रसारित किया जा चुका है। आवेदन पत्रों का सत्यापन कराते हुए सत्यापन आख्या जिलाधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर, पोर्टल पर अपलोड करते हुए आवेदन पत्रों को राज्य स्तरीय चयन समिति को अग्रसारित करने की तिथि दिनांक 02 अगस्त, 2024 निर्धारित की जाती है। उक्त आख्या / प्रमाण-पत्र के बिना आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा ।

State Teacher Award 2023



Next Post Previous Post