इस जिले में परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम होने पर होगी कार्रवाई

इस जिले में परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम होने पर होगी कार्रवाई

Student Attendance | Sir Ji Ki Paathshala

बाराबंकी। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जुलाई माह में मध्याह्न भोजन और छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा में बाराबंकी सबसे फिसड्डी निकला। रैंकिंग 75वें स्थान पर रहने के कारण डीएम सत्येन्द्र कुमार ने कड़ी नाराजगी जताई है। यह भी निर्देश दिया गया है कि अगस्त माह में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। 

इसके अनुपालन के लिए बीएसए संतोष देव पांडे ने मंगलवार को जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा है। कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बच्चों के नामांकन के साथ-साथ छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाये। विद्यालय में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति नहीं रहने के कारण लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो रहा है।

इस बात पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी कि निर्देश के बावजूद विद्यालय में छात्रों की नियमित उपस्थिति के लिए कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं. ऐसे में अगस्त माह में विद्यार्थियों की विद्यालय में नामांकन के अनुरूप शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। कम उपस्थिति होने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

Next Post Previous Post