अल्प नामांकन के विरुद्ध दायित्व निर्धारण किए जाने के संबंध में

अल्प नामांकन के विरुद्ध दायित्व निर्धारण किए जाने के संबंध में।

बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अन्यान्य उपाय किये जाते है तथा इस संदर्भ में अनेक दायित्व अध्यापकों को भी निर्वहन करने होते हैं, जिससे कि 14 वर्ष तक के सभी छात्र-छात्रायें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अर्जित कर सके ।

ऐसे में यदि किसी विद्यालय में 30 या 30 से कम छात्र नामांकित है और वहाँ 02 या 02 से अधिक अध्यापक कार्यरत है तो वहाँ यह देखने की आवश्यकता है कि, सम्बन्धित अध्यापक ने इस संदर्भ में अपने कार्य एवं दायित्व का निर्वहन किया है अथवा नहीं। यदि ऐसे विद्यालयों में विभाग द्वारा उक्त संदर्भ में संचालित योजनायें प्रभावी ढंग से लागू नहीं पायी गयी तो सम्बन्धित विद्यालय के इंचार्ज / प्रधानाध्यापक के विरूद्ध सापेक्षित कार्यवाही अति आवश्यक है।

सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) 
आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ ।

Basic Shiksha News | Sir Ji Ki Paathshala


Next Post Previous Post