बेसिक शिक्षा विभाग एवं परिषदीय स्कूलों में कार्यरत मृतक आश्रितों के समायोजन को मांगा प्रस्ताव

बेसिक शिक्षा विभाग एवं परिषदीय स्कूलों में कार्यरत मृतक आश्रितों के समायोजन को मांगा प्रस्ताव

प्रयागराज, बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों एवं परिषदीय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी पदों पर कार्यरत उच्च शिक्षित मृतक आश्रितों को उनके अनुरूप तृतीय श्रेणी पदों पर समायोजित करने की मांग पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा से तत्काल आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Sir Ji Ki Paathshala सर जी की पाठशाला


16 जुलाई को हुई अधिकारियों की बैठक में प्रतिनिधियों ने अपनी मांगें रखी थीं। 6 अगस्त को जारी बैठक की कार्यवाही के अनुसार महानिदेशक एवं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को लिपिकीय कार्य करने वाले उच्च शिक्षित मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अवकाश दिये जाने के सम्बन्ध में नियमों के आलोक में विचार करने का निर्देश दिया गया। भविष्य में चतुर्थ श्रेणी पदों पर मृतक आश्रितों की नियुक्ति के समय वर्तमान में कार्यरत मृतक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आश्रितों को भी वांछित जिले में पदस्थापन तथा अंतरजिला स्थानांतरण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए।
Next Post Previous Post