प्रदेश के 10684 को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों में संविदा पर नियुक्त होंगे ईसीसीई एजुकेटर, मिलेगा 10313 रुपए प्रति माह मानदेय

प्रदेश के 10684 को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों में संविदा पर नियुक्त होंगे ईसीसीई एजुकेटर, मिलेगा 10313 रुपए प्रति माह मानदेय

समग्र शिक्षा एवं पी०एम० श्री के अंतर्गत प्री-प्राइमरी के आवर्तक मद में मानव संसाधन (ईससीई एजुकेटर) हेतु प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में स्वीकृत धनराशि से 10684 मानव संसाधन (ईससीई एजुकेटर) को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों में उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

Co Located Aanganwadi Kendra ECCE Educator

वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में आवर्तक मद के अंतर्गत 10684 विद्यालयों (पीएम श्री विद्यालयों को सम्मिलित करते हुए) में संचालित को - लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों में मानव संसाधन (ईसीसीई एजुकेटर) उपलब्ध कराये जाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं।

उक्त के क्रम में प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में 10684 विद्यालयों के परिसर में अवस्थित आंगनबाडी केन्द्रों (जनपदवार सूची सलंग्न ) हेतु प्रति केन्द्र 01 ईसीसीई एजुकेटर संविदा पर (आउटसोर्सिंग के माध्यम से) मानदेय रू0 10313/- प्रति माह के आधार पर एक वर्ष हेतु रखा जाना है। उक्त पर चयन हेतु निम्नवत् अर्हताएं निर्धारित हैं-

  • पद का नाम :- ईससीई एजुकेटर
  • पदों की संख्या:- 10684
  • नियुक्ति स्थान:- 75 जनपद अवस्थित को - लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्र युक्त 10684 विद्यालय 
  • नियुक्ति का प्रकार :- संविदा (आउटसोर्सिंग के माध्यम से )
  • संविदा अवधिः- 11 माह
  • मानदेय :- 10313/- प्रतिमाह (पीएफ + ईएसआई सहित )
  • शैक्षिक योग्यताः- विधि द्वारा स्थापित एवं यू०जी०सी० से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा गृह विज्ञान मुख्य विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत के अंको के साथ उत्तीर्ण
Next Post Previous Post