NMMSE : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ, परीक्षा हेतु अंक/ समयावधि एवं प्रश्नपत्र का प्रारूप देखें।

NMMSE : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ, परीक्षा हेतु अंक/ समयावधि एवं प्रश्नपत्र का प्रारूप देखें।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 दिनांक 10 नवम्बर 2024 को प्रदेश के सभी जनपदों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाना है। इस परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05 अगस्त 2024 से प्रारम्भ है। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी है। ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे। उक्त परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने तथा परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.entdata.co.in पर उपलब्ध है।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 में वे छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं :-

➤ जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट है ) अंको के साथ उत्तीर्ण की हो ।

➤ ऐसे छात्र - छात्राएं जो सत्र 2024-25 में राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / स्थानीय निकाय ( परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत् हो । जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय ( Private Schools) में अध्ययनरत छात्र - छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह नहीं हैं।

➤ ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावकों की आय सभी स्रोतो से रू0 350000.00 (रू० तीन लाख पचास हजार मात्र) से अधिक न हो।

➤ इस परीक्षा हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा ।

➤ आवेदन करते समय सभी अभ्यर्थियों को तहसीलदार / सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग चुनौतीग्रस्त श्रेणी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप पर सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि के पूर्व का निर्गत होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड न करने पर अभ्यर्थी को सामान्य श्रेणी के रूप में माना जायेगा। 

ऑनलाइन आवेदन करने तथा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.entdata.co.in पर उपलब्ध है।

🔴 आवेदन 05 अगस्त से 05 सितम्बर, 2024 तक

🔴 परीक्षा तिथि : 10 नवम्बर 2024


NMMSE 2025-26






Next Post Previous Post