लम्बे समय से स्कूलों से गायब रहने वाले बच्चों के माता पिता को लौटाना होगा DBT का पैसा

लम्बे समय से स्कूलों से गायब रहने वाले बच्चों के माता पिता को लौटाना होगा DBT का पैसा 

रामपुर, अगर आपका बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता है और लंबे समय से स्कूल से गायब है तो यह खबर आपके लिए चिंताजनक है। अब या तो आपको अपने बच्चों को स्कूल भेजना होगा या फिर सरकार से मिलने वाली डीबीटी की रकम वसूल करनी होगी। इस संबंध में सीडीओ ने बेसिक शिक्षा विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही स्कूलों में 50 फीसदी से कम उपस्थिति होने पर सभी स्टाफ का वेतन रोकने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

मंगलवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से सम्बन्धित जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं की सापेक्षिक उपस्थिति के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए। कहा कि दो दिनों के अंदर ऐसे छात्रों की पहचान की जाए जो लंबे समय से अनुपस्थित हैं और उनके अभिभावकों को चेतावनी जारी की जाए तथा सरकार से प्राप्त डीबीटी राशि की वसूली की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हम अनुपस्थित बच्चों के अभिभावकों से घर-घर जाकर संपर्क स्थापित करेंगे और उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करेंगे।



Next Post Previous Post