स्वच्छता पखवाड़े के बाद अब स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

स्वच्छता पखवाड़े के बाद अब स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

लखनऊ, परिषदीय स्कूलों के बच्चों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने की पहल शुरू की गई है। इसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग शनिवार से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है। 

Clean India

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के अलावा स्कूलों और छात्रावासों में शिक्षकों की मदद से कचरा हटाने का अभियान चलाया जायेगा। एक वृक्ष मां के नाम अभियान से पौधे लगाए जाएंगे। परिषदीय विद्यालयों में कूड़ा मुक्त भारत, स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। इसमें अपशिष्ट प्रबंधन पर निबंध, स्लोगन, कविता लेखन, पेंटिंग, भाषण, क्विज, मॉडल मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं होंगी।

इसके साथ ही सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में कूड़ा-कचरा आदि की सफाई होगी। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अब सार्वजनिक स्थानों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर सफाई का काम किया जाएगा। साथ ही, स्कूल और समुदाय आधारित पहल के माध्यम से बच्चों और समुदाय को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस को जन आंदोलन के तौर पर मनाने की तैयारी है।

आदेश की PDF यहां से डाउनलोड करें

Next Post Previous Post